नई दिल्ली : पिछले एक हफ्ते से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही थी. आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल का दाम अभी 100 रुपये से ऊपर बना हुआ है. वहीं, डीजल के दाम भी 100 के आंकड़े को छूने वाले हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 106.89 रुपये बना हुआ है. जबकि, डीजल का रेट 95.63 रुपये बना हुआ है.
आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर से लगे क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल का दाम
देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को छूने वाली हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में आज एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 106.89 प्रति लीटर है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 00.34 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 104.04, हरियाणा में 00.34 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 104.77 जबकि राजस्थान में 00.37 पैसे की बढ़ोतरी के ₹ 113.65 प्रति लीटर है.
वहीं, अगर डीजल की बात करें तो, दिल्ली में डीजल की कीमत में 00.35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 95.63 प्रति लीटर, उत्तर प्रदेश में 00.35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 96.23, हरियाणा में 00.36 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 96.63 और राजस्थान में 00.38 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 104.89 प्रति लीटर है.
आइए जानते हैं देश के मुख्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम...
शहर | पेट्रोल | डीजल |
मुंबई | 112.74 | 103.6 |
चेन्नई | 103.88 | 99.89 |
कोलकाता | 107.07 | 98.35 |
हर रोज अपडेट होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
बता दें, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.