नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में दिल्ली फायर सर्विस के कर्मियों ने पेड़ में फंसे एक पक्षी की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है. बता दें कि पक्षी का एक पंख पेड़ में फंसा हुआ था, जिसे दिल्ली फायर सर्विस के कर्मी द्वारा डंडे की मदद से उतारा. पेड़ में पंख फंसने की वजह से पक्षी जख्मी हो गया, जिसे उतारने के बाद इलाज के लिए पेट क्लीनिक ले जाया गया है. ताकि वह जल्दी से जल्दी फिर से उड़ सके.
पेड़ में फंसे पक्षी के बारे में मिली जानकारी
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार गीता कॉलोनी इलाके में पेड़ में फंसे इस पक्षी के बारे में फायर सर्विस की टीम को सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने पक्षी को बचाते हुए उसे पहले पेड़ से नीचे उतारा, उसके बाद इलाज के लिए उसे पैट क्लिनिक ले जाकर उसका इलाज कराया.