नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ती वारदातों (delhi crime update) को लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. उत्तरी जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते सप्ताह के दौरान जिले में हुई वारदातों पर लगाम लगाते हुए दिल्ली के सिविल लाइन थाना पुलिस (civil line police station) ने कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जो 15 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया था.
पुलिस टीम ने नौकर को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन बहनें हैं, जिनकी शादी करनी थी, इस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.
पत्नी की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
वहीं, बुराड़ी इलाके में पत्नी की हत्या के मामले में डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर और उसके भतीजे सहित तीन लोगों को बुराड़ी पुलिस (Burari Police) ने गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह दहेज में मिला मोटी रकम का चेक बाउंस होना बताया जा रहा है.
नाबालिग ने बाप-बेटी पर चलाई गोली
सब्जी मंडी थाना (sabji market police station) इलाके में सैलून शॉप पर हुए मामूली विवाद में बाप-बेटी पर नाबालिग आरोपी ने फायरिंग कर दोनों को घायल कर दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग को पकड़ लिया. इसी दौरान जिले की स्पेशल स्टाफ को उसके पिता के इलाके में आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पिता को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक लग्जरी गाड़ी बरामद किए हैं. आरोपी हत्या के मामले में फरार चल रहा था.
निजी सफाई कर्मचारी की मिली डेड बॉडी
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court ) में बार चेंबर में काम करने वाले निजी सफाई कर्मचारी की डेड बॉडी मिली, जिसकी मौत नशे की लत के चलते हुई थी. तिमारपुर थाना पुलिस ने बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रही महिला को अगवा कर हत्या के प्रयास में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से महिला को परेशान कर रहा था.
इसे भी पढ़ें: परचून की दुकान के मालिक के खाते से उड़ाए साढ़े चार लाख रुपए
हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को पेट्रोलिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था.
दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार
वहीं, उत्तरी जिले की पुलिस टीम ने बीस लाख रुपये की लग्जरी गाड़ी के साथ 26 लाख रुपए कीमत की हीरोइन ले जाते दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
चोरी, स्नैचिंग, लूट की खुलासा
उत्तर जिला पुलिस ने जिले में चोरी, स्नैचिंग, लूट और ऑटो लिफ्टिंग जैसे अपराधिक मामलों में कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध हथियार और दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों से चुराई गई बाइक व स्कूटी भी बरामद की गई है.
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. इन आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस कई अपराधिक मामलों के सुलझने का भी दावा कर रही है.