ETV Bharat / city

थर्ड वेव के खतरे के बीच जानिए दिल्ली में कोरोना का हाल,कैसे रहे 24 घंटे

राजधानी दिल्ली में इस कोरोना संक्रमण बहुत ही कम हो चुका है. सोमवार को यहां पर इस साल के सबसे कम कोरोना केस दर्ज किए गए. वहीं मंगलवार को 39 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि दिल्ली सरकार कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर सख्त है.

delhi coronavirus update 39 covid 19 new cases found in last 24 hours
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए केस
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. दिल्ली में सोमवार को जहां इस साल के सबसे कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे, वहीं मंगलवार को 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 39 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात है कि इस दौरान महामारी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर 0.06 फीसदी तक है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना से अब तक दिल्ली में मरने वालों की संख्या 25,079 हो गई है. साथ ही दिल्ली में अब तक 14,11,995 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14,37, 485 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 411 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 64810 टेस्ट किए गए हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 1,43, 264 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया है. दिल्ली में अब तक कुल 35 लाख 32,393 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है. मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 220 है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं, जानें कितने मिले नए केस

वहीं सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत मौत नहीं हुई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत का कुल आंकड़ा 25, 079 था. कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 46,251 कोरोना टेस्ट किए गए थे.

ये भी पढ़ें : Delhi High Court: शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों को तीन समय का भोजन देने की अनुशंसा

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,17,20,112 हो गई, जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है. देश में 354 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,486 दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी.

वहीं, कोरोना की तीसरी लहर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस बार हम 37,000 बेड का इंतजाम कर रहे जिसमें 12,000 ICU बेड होंगे और ऑक्सीजन की भी पूरी तैयारी की जा रही है. बच्चों के लिए भी अलग से तैयारी की जा रही है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. दिल्ली में सोमवार को जहां इस साल के सबसे कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे, वहीं मंगलवार को 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 39 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात है कि इस दौरान महामारी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर 0.06 फीसदी तक है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना से अब तक दिल्ली में मरने वालों की संख्या 25,079 हो गई है. साथ ही दिल्ली में अब तक 14,11,995 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14,37, 485 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 411 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 64810 टेस्ट किए गए हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 1,43, 264 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया है. दिल्ली में अब तक कुल 35 लाख 32,393 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है. मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 220 है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं, जानें कितने मिले नए केस

वहीं सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत मौत नहीं हुई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत का कुल आंकड़ा 25, 079 था. कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 46,251 कोरोना टेस्ट किए गए थे.

ये भी पढ़ें : Delhi High Court: शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों को तीन समय का भोजन देने की अनुशंसा

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,17,20,112 हो गई, जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है. देश में 354 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,486 दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी.

वहीं, कोरोना की तीसरी लहर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस बार हम 37,000 बेड का इंतजाम कर रहे जिसमें 12,000 ICU बेड होंगे और ऑक्सीजन की भी पूरी तैयारी की जा रही है. बच्चों के लिए भी अलग से तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.