नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं (corona cases in delhi). हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. बीते 24 घंटे में 14,632 कोरोना के टेस्ट में से 377 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.58 हो गई है (delhi corona update). वहीं बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से दाे मरीजों की मौत हो गई.
दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1430 है ( corona patients in delhi). बीते 24 घंटे में 377 नए केस राजधानी दिल्ली में रिपोर्ट किए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 1430 तक पहुंच गई है. वहीं, 230 मरीज अस्पतालों में एडमिट है. हालांकि, अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 189 है. हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना दोबारा से जरूरी कर दिया है. साथ ही मास्क ना पहनने पर चालान भी किए जा रहे हैं.
वहीं पूरे देश की बात करें ताे पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,231 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,28,393 हो गई. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 64,667 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 45 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,874 हो गई. इन 45 मामलों में वे 10 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं. इस खबर काे विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक काे क्लिक करें.
इसे भी पढ़ेंःदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, 7,231 नए केस