नई दिल्लीः कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे (delhi corona case increasing) हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10,665 नये मामले सामने आए (delhi corona new case found) हैं. वहीं, संक्रमण दर अब 11.88 फ़ीसदी पहुंच (delhi corona infection rate) गई है. इस दौरान आठ व्यक्ति की मौत (delhi corona new death) हो गई है. करीब आठ महीने बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा आज केस दर्ज किए गए हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10,665 कोविड-19 के नये केस दर्ज किए गए (delhi corona new case found) हैं. वहीं, संक्रमण दर 11.88 फ़ीसदी पर पहुंच (delhi corona infection rate) गई है. इससे पहले 12 मई को सबसे ज्यादा 13,287 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, संक्रमण दर 12.24 फ़ीसदी 14 मई को सबसे अधिक रही थी. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 8 व्यक्ति की कोविड-19 के कारण जान गई है. अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,121 से पहुंच गई है. इससे पहले 26 जून को 9 व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है, जो कि साढे सात माह बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 24 मई को 23,409 सक्रिय मरीज थे.
बीते 24 घंटे में 89,782 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 72,145 आरटीपीसीआर और 17,557 एंटीजन टेस्ट शामिल है. वहीं, होम आइसोलेशन की संख्या अब 11,551 पर पहुंच गई है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 3,908 हो गई है.