नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 9,197 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 13.32 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 34 लोगों की जान चली गई है. राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 13,510 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. बता दें कि 5 जनवरी के बाद दिल्ली में कोविड-19 के मामले 10,000 से कम दर्ज किए गए हैं. 5 जनवरी को कोविड-19 के 24 घंटे में 10,665 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में कोविड-19 के 5 जनवरी के बाद 24 घंटे के अंदर 10,000 से कम केस दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,197 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 13.32 फ़ीसदी दर्ज की गई है. कोविड-19 सक्रिय मरीजों की संख्या 54,246 दर्ज की गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 34 मरीजों की जान गई है. जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,620 हो गया है.
बता दें कि फिलहाल अस्पतालों में 2,424 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 164 मरीज वेंटिलेटर 808 आईसीयू और 650 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. वहीं होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 42,438 हो गई है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में 69,022 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 58,697 आरटीपीसीआर और 10,325 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं.