नई दिल्ली : राजधानी में ईज ऑफ लीविंग के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से शहरों और निगमों पर कराए गए एक सर्वे पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि सर्वें में दिल्ली प्रत्येक क्षेत्र में हाशिए पर आ गई. सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट, स्वच्छ पानी से लेकर पर्यावरण सहित हर क्षेत्र में दिल्ली की आम आदमी पार्टी और केंद्र की भाजपा सरकार का सच सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें : नजफगढ़: झाड़ौदा कलां गांव के पास कटी अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
फिसड्डी साबित हुई सरकार
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दत्त ने आगे कहा कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले 51 निगमों पर यह सर्वे कराया गया जिसमें भाजपा शासित निगमों की स्थिति सेवा, वित्त, तकनीकी, योजना और प्रशासन सभी स्तरों पर खराब है. उनके मुताबिक सर्वे में उत्तरी निगम 48वें नंबर पर, पूर्वी दिल्ली 42वें नंबर पर और दक्षिणी निगम 28वें नंबर पर है.
ट्रांसपोर्ट व्यवस्था है बदतर
दत्त ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पिछले 7 सालों से और भाजपा 14 सालों से भाजपा का दिल्ली पर शासन है लेकिन केन्द्र सरकार के 49 शहरों पर कराए गए इस सर्वे में दिल्ली क्वालिटी ऑफ लिविंग में 35वें स्थान और 111 शहरों में से जनता की राय के मुताबिक 95वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें : आईएस आतंकी इमरान पठान खान को 7 साल की जेल
उन्होंने कहा कि सर्वे में दिल्ली की परिवहन व्यवस्था भी बहुत खराब बताई गई. वह बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इतने सालों में सिर्फ अपने प्रचार और विज्ञापनों पर ही ध्यान दिया.