ETV Bharat / city

सीएम केजरीवाल करेंगे नीट जेईई की परीक्षा में सफल हुए 1100 छात्रों को सम्मानित - 1100 छात्रों को सम्मानित करेंगे सीएम केजरीवाल

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सीएम अरविंद केजरीवाल नीट और जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1100 छात्रों को सम्मानित करेंगे. इस दौरान वह छात्रों की सफल होने की कहानियां भी सुनेंगे.

केजरीवाल
केजरीवाल
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेकर सफल हो रहे हैं. इन्हें यहां तक लाने में दिल्ली सरकार का महत्वपूर्ण रोल रहा है. यही वजह है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1100 छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई परीक्षा और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट और जेईई परीक्षा (NEET and JEE Exam) उत्तीर्ण की है. अब इन छात्रों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में सम्मानित करेंगे.

बीते कुछ दिन पहले ही नीट जेईई 2022 का परिणाम जारी किया गया था. जिसमें दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया था. बात करे दिल्ली के सरकारी स्कूल की तो भोला नाथ नगर के सर्वोदय बाल विद्यालय के लक्ष्य बंसल ने 99 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बच्चों पर रहेगी अभिभावकों की भी नजर

त्यागराज स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में 1100 छात्रों को सीएम सम्मानित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ छात्र अपनी सफलता की कहानी उनसे साझा करेंगे. शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक, जेईई की परीक्षा में इस साल सरकारी स्कूलों के कुल 492 छात्र और नीट की परीक्षा में कुल 615 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.


त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर दिया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र में एक लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें छात्र के नाम और उनके अंक बताए गए हैं. इन सभी छात्रों को कार्यक्रम में अपने अभिभावक के साथ आने के लिए कहा गया है. सभी को सुबह 9.30 बजे बुलाया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेकर सफल हो रहे हैं. इन्हें यहां तक लाने में दिल्ली सरकार का महत्वपूर्ण रोल रहा है. यही वजह है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1100 छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई परीक्षा और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट और जेईई परीक्षा (NEET and JEE Exam) उत्तीर्ण की है. अब इन छात्रों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में सम्मानित करेंगे.

बीते कुछ दिन पहले ही नीट जेईई 2022 का परिणाम जारी किया गया था. जिसमें दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया था. बात करे दिल्ली के सरकारी स्कूल की तो भोला नाथ नगर के सर्वोदय बाल विद्यालय के लक्ष्य बंसल ने 99 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बच्चों पर रहेगी अभिभावकों की भी नजर

त्यागराज स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में 1100 छात्रों को सीएम सम्मानित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ छात्र अपनी सफलता की कहानी उनसे साझा करेंगे. शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक, जेईई की परीक्षा में इस साल सरकारी स्कूलों के कुल 492 छात्र और नीट की परीक्षा में कुल 615 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.


त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर दिया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र में एक लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें छात्र के नाम और उनके अंक बताए गए हैं. इन सभी छात्रों को कार्यक्रम में अपने अभिभावक के साथ आने के लिए कहा गया है. सभी को सुबह 9.30 बजे बुलाया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.