नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट टीचर की करीब साढे चार साल बाद सैलरी बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई हैं. दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिल्ली शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा गया है. पत्र के जरिए गेस्ट टीचरों की सैलरी के संबंध में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि गेस्ट टीचरों की सैलरी के संबंध में राजकीय स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष सीपी सिंह ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले दिनों एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने गेस्ट टीचरों के वेतन को पुनरीक्षण करने का आग्रह किया था. जिसमें उन्होंने वर्ष 2017 के वित्तीय विभाग की मंजूरी का उल्लेख किया था.
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों के लिए राहत की खबर, अगले आदेश तक टली PFC
उसमें अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों का हर वर्ष वेतन रिवाइज होने की बात कही गई है. लेकिन यह पिछले करीब साढ़े चार सालों से नहीं हुआ है. इस पत्र के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दिल्ली शिक्षा निदेशक को आगे की उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा निदेशालय: जॉइनिंग मिलने के बाद अब जल्द विदा हो सकते हैं गेस्ट टीचर
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत स्कूलों में कार्य करने वाले TGT, CTET शिक्षकों को प्रति दिन 1403 रुपये, PGT 1445 रुपये, PRT CTET 1364 रुपये, नर्सरी टीचर 1000 रुपये और मिसलेनियस टीचर को 1050 रुपये प्रतिदिन के मुताबिक मानदेय मिलता है. मालूम हो कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत स्कूलों में 20,000 से अधिक गेस्ट टीचर कार्यरत हैं.