नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (delhi chief minister arvind kejriwa) का 20 नवंबर का मोगा दौरा स्थगित कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस दौरे को स्थगित करने का कारण कृषि कानूनों की वापसी (withdrawal agriculture law)का जश्न बताया गया है.
पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अब अरविन्द केजरीवाल (delhi chief minister arvind kejriwa) 20 नवंबर की जगह 22 नवंबर को मोगा पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि पूरे पंजाब में जश्न मनाया जा रहा है और किसानों के जश्नों में आप वालंटीयर और पार्टी के नेता भी शामिल हो रहे हैं, जिस कारण यह दौरा आगे किया गया है. उक्त तारीख़ को अब मुख्यमंत्री तय प्रोग्राम के तहत ही मोगा में लोगों से मिलेंगे. पंजाब चुनाव के मद्देनज़र यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी अहम बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें-जब तक लिखित में नहीं कृषि कानून वापस, प्रदर्शन रहेगा जारीः महिला किसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कृषि क़ानून वापसी के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने फ़ैसले पर ख़ुशी जताई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बेशक इस ऐलान ने किसानों को ख़ुश कर दिया है लेकिन अगर यह फ़ैसला पहले होता, तो आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को बचाया जा सकता था.