नई दिल्ली: छतरपुर मंदिर के कपाट खुलने के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां भक्तों की सुरक्षा के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ठोस कदम
इस दौरान दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया. ईटीवी भारत की टीम जब छतरपुर मंदिर पहुंची तो देखा यहां भक्तों को बीमारी से बचाने के लिए मंदिर कमेटी द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं. श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवा या जा रहा है.