नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सेवा ही संगठन की ओर से गरीब बेसहारा एंव जरूरतमंद लोगों को राशन और मेडिकल किट वितरित की जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में कोरोना वॉरियर्स सम्मान कार्यक्रम (Corona Warriors Honors Program) का आयोजन किया गया.
यह सम्मान समारोह यमुना विहार निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता के की ओर से नगर निगम विद्यालय यमुना विहार में आयोजित किया गया. इस मौके पर बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और क्षेत्रीय विधायक अजय महावर की ओर से कोरोना वॉरियर सम्मान दिया गया. सम्मान पाने वालों में दिल्ली पुलिस के जवान, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और मीडिया कर्मी शामिल थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कितने लोगों को अब तक लगी वैक्सीन, जानिए जिलेवार...
दिल्ली सरकार वैक्सीन को लेकर गंभीर नहीं बल्कि सिर्फ राजनीति कर रही है
इस मौके पर बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार वैक्सीन को लेकर सिर्फ राजनीति कर रही है. मैं एक सवाल उनसे करना चाहता हूं कि जब एक प्राईवेट अस्पताल कंपनी से डायरेक्ट वैक्सीन पर्चेस कर सकता है तो फिर दिल्ली सरकार क्यों नहीं कर सकती.
दिल्ली सरकार इसलिए खरीदारी नहीं कर रही है क्योंकि वैक्सीनेशन के मुद्दे पर दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि यह लोग ऑक्सीजन की तरह अफरा तफरी फैलाना चाहते हैं.
आदेश गुप्ता ने कहा कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना महामारी ने लोगों को काफी हर स्तर पर काफी प्रभावित किया. कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को ध्यान में रखते हुए सेवा ही संगठन की ओर से गरीब बेसहारा लोगों और जरूरतमंद लोगों को राशन मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें : delhi lockdown: 7 जून तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, दो गतिविधियों को छूट
वहीं क्षेत्रीय निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता का कहना था कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की. कोरोना योद्धाओं ने कोरोना महामारी में अच्छा कार्य किया. इसलिए कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह प्रोग्राम आयोजित किया गया और उन्हें हौसला भी बढ़ाया गया.