नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रोहिंग्या का मामला (Rohingya in Delhi) तूल पकड़ने लगा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे के ऊपर षड्यंत्र रचने के आरोप लगा रहे हैं. गुरुवार दाेपहर दाे बजे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस के बाद दोपहर 3:30 बजे दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और विधायक विजेंद्र गुप्ता (Delhi BJP MLA Vijender Gupta) ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्हाेंने केजरीवाल सरकार से दिल्ली में बसे पांच लाख बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को दिल्ली से बाहर निकालने के मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.
बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को हर तरह से सहायता करने और वोट बैंक के लिए हर तरह की सहायता मुहैया कराने का भी आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल इसे एक बड़ी राष्ट्रीय समस्या मानते हैं तो उन्हें इस मुद्दे पर विधानसभा का सत्र बुलाकर एनआरसी लागू (Implement NRC in Delhi) करने का प्रस्ताव तुरंत पारित करना चाहिए.
घुसपैठी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर भाजपा की नीति स्पष्ट है क्योंकि भाजपा कभी भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों का साथ नहीं देती. इसलिए केजरीवाल सरकार तुरंत प्रस्ताव पारित कर इन घुसपैठियों को बाहर निकालने में केंद्र सरकार की मदद करे. यदि केजरीवाल ऐसा नहीं करते हैं तो यह साफ हो जाता है कि केजरीवाल घुसपैठियों काे संरक्षण दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः राेहिंग्या मामले में राजनीति तेज, भाजपा के आराेपाें के बाद सिसाेदिया ने गृह मंत्री काे पत्र लिखकर रखी ये मांग
विजेन्द्र गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर पत्रकारों के सवाल से बचने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज केजरीवाल सरकार का रोहिंग्याओं को संरक्षण देने का खुलासा हो चुका है तो केजरीवाल और उनके मंत्रियों के पास अब कोई जवाब नहीं है. दिल्ली में बसे इन घुसपैठियों को दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली, पानी, आर्थिक सहायता देना तुरंत बंद करें. जब तक दिल्ली में एनआरसी लागू नहीं किया जाता तब तक इन सभी घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाए.