नई दिल्ली: किराड़ी में हुए दर्दनाक अग्निकांड के बाद दिल्ली भाजपा का दल मौके पर पहुंचा. जिसका नेतृत्व खुद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी कर रहे थे. उनके साथ क्षेत्रीय सांसद हंसराज हंस, दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी थे.
भाजपा के तीनों दिग्गज नेताओं ने स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान अपनी संवेदनाएं प्रकट की. साथ ही मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस घटना से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं. 9 बेगुनाह लोगों की जान चली गई है, जिसमें एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया है. लगातार राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं हो रही है और दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है.
दोषारोपण की राजनीति कर रही दिल्ली सरकार
मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी जब भी किसी घटनास्थल पर पहुंचती है. तो वह दोषारोपण की राजनीति करती है. जो उसने आज भी किया, ऐसी घटनाओं के बाद दोषारोपण की राजनीति नहीं होनी चाहिए. पिछली घटनाओं से दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है, ना ही पिछली घटनाओं के ऊपर बिठाई गई जांच कमेटी की अभी तक कोई रिपोर्ट आई है.
पिछले अग्निकांडों पर भी कोई एक्शन नहीं
पिछले 15 दिनों के भीतर राजधानी दिल्ली में दो बड़े भीषण अग्निकांड हुए हैं. रविवार देर रात राजधानी दिल्ली में एक और बड़ा भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई.
फिल्मीस्तान में हुए अग्निकांड के बाद अभी तक मजिस्ट्रियल इंक्वायरी की जहां एक तरफ रिपोर्ट तक नहीं आई है.वहीं दूसरी तरफ अर्पित होटल में हुए अग्निकांड की रिपोर्ट आने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है. जो दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवालिया चिन्ह खड़ा करता है.