नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. और सारी राजनीतिक पार्टियां ही लगातार जीत का दावा भी कर रही हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने महरौली विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कमल सिंह से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने भी जीत का दावा किया है.
'विधायक ने किया इलाके का सत्यानाश'
आपको बता दें कि महरौली विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने इस बार कमल सिंह पर दांव खेला है. कमल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इलाके के मौजूदा विधायक नरेश यादव ने विकास तो नहीं किया लेकिन क्षेत्र का सत्यानाश जरूर कर दिया है.
सड़कें टूटी हुई हैं. पानी की व्यवस्था नहीं है. लोगों को टैंकरों की लाइनों में घंटे लगना पड़ता है. और देश की राजधानी दिल्ली का दुर्भाग्य है कि दिल्लीवासियों को यह सब कुछ करना पड़ रहा है.
'चुनाव के वक्त काम करने का आया होश'
इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सब कुछ 2015 में चुनाव जीतने के बाद याद क्यों नहीं आया. जब 2020 विधानसभा चुनाव आ गए तो केजरीवाल सरकार लगातार क्यों काम कर रही है. महिलाओं के लिए सफर फ्री कर दिया और 200 यूनिट बिजली माफ कर दिया है. यह सब कुछ आम आदमी पार्टी का चुनावी हथकंडा है.
'जन जन के सम्मान में, एक गरीब मैदान में'
इसके साथ ही कमल सिंह ने कहा कि 'जन जन के सम्मान में एक गरीब मैदान में'. इस नारे के जरिए उन्होंने खुद को गरीब बताया और कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जो खुद को नेता नहीं बेटा कह रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है.
वह लोग बड़े-बड़े घरों में रहते हैं. मैं 25 गज के मकान में रहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कई जगह सभाएं कीं. सभाओं में लोगों से खूब आशीर्वाद मिला है और इस बार के विधानसभा चुनाव में वे जीत जरूर दर्ज करेंगे.