नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित की पहली पुण्यतिथि मनाई गई. दिल्ली में जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शीला दीक्षित अपने-अपने तरीके से याद किया. कई इलाकों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजौरी गार्डन में लोगों ने उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके कार्यकाल को याद करते हुए बातें साझा की.
वहीं दिल्ली के आर के पुरम के कांग्रेसी नेताओं ने पौधारोपण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि शीला दीक्षित का सपना था हरी-भरी दिल्ली, तो उसी सपने को पूरा करने के लिए उनकी याद मे आर के पुरम के विभिन्न हिस्सों मे पौधारोपण किया गया और आगे भी ये सिलसिला चलता रहेगा.
शीला दीक्षित को किया याद
राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में भी कांग्रेसी नेता हवन सूदन और अनवर मिर्जा ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेसी नेता अनवर मिर्जा ने बताया कि शीला दीक्षित के पास कोई भी जब भी किसी काम से जाता था, तो वो हमेशा अपना मान कर बिना भेदभाव के सब की समस्याओं का समाधान करती थी.
सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचे कार्यकर्ता
करावल नगर जिले के कार्यकर्ता कांग्रेसी नेता अली मेहंदी के नेतृत्व में सिग्नेचर ब्रिज पहुंचे जहां कांग्रेसियों नें शीला दीक्षित को याद किया और उनकी बनाई दिल्ली को कभी न भुलाया जाने वाला विकास बताया. इस मौके पर कांग्रेसी नेता अली मेहंदी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आधुनिक दिल्ली की निर्माता, दिल्ली की मां शीला दीक्षित की पहली पुण्यतिथि है, शीला दीक्षित ने जिस अंदाज में दिल्ली को सजाया, संवारा उसे देखने के बाद आंखों से झुठलाया नहीं जा सकता.
नम आंखों से श्रद्धांजलि
इसी कड़ी में आरके पुरम इलाके में कांग्रेस नेता प्रियंका सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शीला दीक्षित को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता प्रियंका सिंह ने बताया कि दिल्ली को एक नई दिशा देने में शीला दीक्षित का बहुत बड़ा सहयोग रहा और आज भी उनके द्वारा किए गए कार्यों को दिल्ली की जनता याद करती है.
वसंतकुंज में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी फोटो पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और जरूरतमंद महिलाओं को सेनिट्री नैपकिन और मच्छरदानी बांटी. साथ ही सभी ने उन्हें याद करते हुए आदर्श बताया.