नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के ख़तरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 29 दिसंबर को डीडीएमए की मीटिंग बुलाई गई है.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की इस मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे. इसके अलावा इस मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Omicron से बचाव के लिए 'बूस्टर डोज' जरूरी : विशेषज्ञ
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की यह मीटिंग शाम 4 बजे बुलाई गई है. दिल्ली में सोमवार को 331 नए मामले सामने आए थे. जबकि ओमीक्रोन के आज 165 मामले दर्ज किए गए हैं. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए इस बैठक में कोई कड़ा फ़ैसला लिया जा सकता है. हालांकि विशेषज्ञ यह बात ज़ोर देकर कह रहे हैं, कि 15 से 18 साल आयु वर्ग की क़रीब 70 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है. यह बात सीरो सर्वे में सामने आ चुकी है, लिहाज़ा ज़्याादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.
- ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप