नई दिल्ली : दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके के शिव विहार में सड़क किनारे खुले नाले के ढक्कन न होने की वजह से शुक्रवार शाम उसमें एक गाय गिर गई थी. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गाय को बाहर निकाल लिया गया. यह सड़क डीडीए के तहत आती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले नाले में कई बार हादसे हो चुके हैं. पहले भी कई बार गाएं गिर चुकी हैं, लेकिन इसे ढकने का काम नहीं किया जा रहा है. DDA के अफसरों को बार-बार इसे ढकने के लिए कहा गया, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं होता है. स्थानीय आप पार्षद का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस समस्या के लिए DDA को पत्र भी लिखा, लेकिन अफसरों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.
इसे भी पढ़ें : नाले में गिरी गाय तो लोगों का फूटा गुस्सा
उनका यह भी दावा है कि गाय गिरने की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए. जबकि ये वार्ड उनके इलाके में नहीं पड़ता है. वह फौरन मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड व पुलिस को जानकारी दी. सबके सहयोग से गाय को लाने से बाहर निकाला गया. आप नेता ने इस दौरान कहा कि गौ रक्षक कहने और होने में फर्क होता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप