ETV Bharat / city

लाजपत नगर मार्केट में DCP ने की पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 11:43 AM IST

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी के मद्देनजर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए दक्षिण-पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडेय पहुंची. उन्होंने सुरक्षा को लेकर स्टाफ को कई निर्देश भी दिए. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए लाजपत नगर में डीसीपी ने पेट्रोलिंग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्वी जिले के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं. इसकी निगरानी लगातार पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं. अनाउंसमेंट करके लोगों को सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा पूरे मार्केट की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है.

दक्षिण-पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडेय (DCP of South East District Isha Pandey) द्वारा बुधवार शाम को मार्केट में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया और स्टाफ को रक्षाबंधन एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मुस्तैदी से नजर बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी आदि की भी जांच की गई ताकि किसी भी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखकर संतोष हुआ और आगे भी ऐसी ही व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जाएगी.

DCP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सख्ती

बता दें, दिल्ली का लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट एक प्रसिद्ध मार्केट है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. त्योहारी सीजन के दौरान यह संख्या और बढ़ जाती है. इस कारण सुरक्षा के नजरिए से यह बाजार हमेशा संवेदनशील बना रहता है. दिल्ली पुलिस के द्वारा यहां अक्सर सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता बनाया जाता है. इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को लेकर यहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं.

लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

नई दिल्लीः आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्वी जिले के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं. इसकी निगरानी लगातार पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं. अनाउंसमेंट करके लोगों को सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा पूरे मार्केट की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है.

दक्षिण-पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडेय (DCP of South East District Isha Pandey) द्वारा बुधवार शाम को मार्केट में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया और स्टाफ को रक्षाबंधन एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मुस्तैदी से नजर बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी आदि की भी जांच की गई ताकि किसी भी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखकर संतोष हुआ और आगे भी ऐसी ही व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जाएगी.

DCP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सख्ती

बता दें, दिल्ली का लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट एक प्रसिद्ध मार्केट है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. त्योहारी सीजन के दौरान यह संख्या और बढ़ जाती है. इस कारण सुरक्षा के नजरिए से यह बाजार हमेशा संवेदनशील बना रहता है. दिल्ली पुलिस के द्वारा यहां अक्सर सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता बनाया जाता है. इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को लेकर यहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं.

लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.