नई दिल्लीः आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्वी जिले के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं. इसकी निगरानी लगातार पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं. अनाउंसमेंट करके लोगों को सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा पूरे मार्केट की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है.
दक्षिण-पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडेय (DCP of South East District Isha Pandey) द्वारा बुधवार शाम को मार्केट में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया और स्टाफ को रक्षाबंधन एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मुस्तैदी से नजर बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी आदि की भी जांच की गई ताकि किसी भी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखकर संतोष हुआ और आगे भी ऐसी ही व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सख्ती
बता दें, दिल्ली का लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट एक प्रसिद्ध मार्केट है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. त्योहारी सीजन के दौरान यह संख्या और बढ़ जाती है. इस कारण सुरक्षा के नजरिए से यह बाजार हमेशा संवेदनशील बना रहता है. दिल्ली पुलिस के द्वारा यहां अक्सर सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता बनाया जाता है. इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को लेकर यहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं.