ETV Bharat / city

किराड़ी: रमेश नगर एन्क्लेव RWA के लोग दिहाड़ी मजदूर से करवा रहे सफाई, निगम लापरवाह - रमेश नगर एन्क्लेव आरडब्ल्यूए स्वच्छता पहल

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के रमेश नगर एन्क्लेव RWA ने शानदार पहल की है. नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए RWA महासचिव शिवबच्चन यादव बताते हैं कि दिहाड़ी मजदूर लगवाकर खुद साफ-सफाई करवानी पड़ रही है.

daily wages laborers cleaning drain kirari
दिहाड़ी मजदूर से सफाई करवाने को मजबूर RWA
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी में कूड़े की समस्या से परेशान लोगों की अच्छी पहल अब रंग लाने लगी है. रमेश नगर एन्क्लेव RWA इलाके की ये साफ सड़कें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि RWA साफ-सफाई को लेकर कितना सजग है.

दिहाड़ी मजदूर से सफाई करवाने को मजबूर RWA

RWA महासचिव शिवबच्चन यादव ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर लगवाकर हम नालियों की साफ-सफाई करवाते हैं. क्योंकि नगर निगम की लापरवाही की वजह से चारों तरफ कूड़े का ढेर लगा रहता था लेकिन बीते छह महीने से हमने साफ-सफाई का बीड़ा उठाया है तब से इलाके साफ हैं.

RWA की ये पहल वाकई अन्य इलाकों के लिए मिसाल है. निगम पार्षद रविन्द्र भारद्वाज और एमसीडी पर लापरवाही के आरोप लगाने वाले शिवबच्चन यादव कहते हैं कि अब एमसीडी के कर्मचारी खुद देख सकते हैं कि हमारे इलाके में साफ-सफाई है कि नहीं.

नई दिल्ली: किराड़ी में कूड़े की समस्या से परेशान लोगों की अच्छी पहल अब रंग लाने लगी है. रमेश नगर एन्क्लेव RWA इलाके की ये साफ सड़कें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि RWA साफ-सफाई को लेकर कितना सजग है.

दिहाड़ी मजदूर से सफाई करवाने को मजबूर RWA

RWA महासचिव शिवबच्चन यादव ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर लगवाकर हम नालियों की साफ-सफाई करवाते हैं. क्योंकि नगर निगम की लापरवाही की वजह से चारों तरफ कूड़े का ढेर लगा रहता था लेकिन बीते छह महीने से हमने साफ-सफाई का बीड़ा उठाया है तब से इलाके साफ हैं.

RWA की ये पहल वाकई अन्य इलाकों के लिए मिसाल है. निगम पार्षद रविन्द्र भारद्वाज और एमसीडी पर लापरवाही के आरोप लगाने वाले शिवबच्चन यादव कहते हैं कि अब एमसीडी के कर्मचारी खुद देख सकते हैं कि हमारे इलाके में साफ-सफाई है कि नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.