नई दिल्ली: किराड़ी में कूड़े की समस्या से परेशान लोगों की अच्छी पहल अब रंग लाने लगी है. रमेश नगर एन्क्लेव RWA इलाके की ये साफ सड़कें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि RWA साफ-सफाई को लेकर कितना सजग है.
RWA महासचिव शिवबच्चन यादव ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर लगवाकर हम नालियों की साफ-सफाई करवाते हैं. क्योंकि नगर निगम की लापरवाही की वजह से चारों तरफ कूड़े का ढेर लगा रहता था लेकिन बीते छह महीने से हमने साफ-सफाई का बीड़ा उठाया है तब से इलाके साफ हैं.
RWA की ये पहल वाकई अन्य इलाकों के लिए मिसाल है. निगम पार्षद रविन्द्र भारद्वाज और एमसीडी पर लापरवाही के आरोप लगाने वाले शिवबच्चन यादव कहते हैं कि अब एमसीडी के कर्मचारी खुद देख सकते हैं कि हमारे इलाके में साफ-सफाई है कि नहीं.