नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) परीक्षा दी है वो अब अपनी कमर कस ले. दरअसल, आज रात 10 बजे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) 2022 का परिणाम जारी किया जाएगा. बताते चले कि यह परीक्षा 30 अगस्त को समाप्त हो गई थी. खास बात यह है कि पहली बार डीयू में दाखिला के लिए आयोजित इस परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
मिली जानकारी के अनुसार एक बार सीयूईटी यूजी 2022 के परिणाम जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. इसके बाद डीयू दाखिला में स्नातक प्रोग्राम में आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा.
कैसे चेक करें परिणाम
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 के परिणाम वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा, तब रिजल्ट चेक करने के लिए सभी उम्मीदवार इन पॉइंटो की मदद से परिणाम चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा. होमपेज पर ‘CUET UG 2022’ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे- रोल नंबर, जन्म तिथि. CUET UG 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें : डीयू ने सीयूईटी में अपना विवरण बदलने के लिए विद्यार्थियों को दिया मौका
सीयूईटी यूजी परीक्षा जुलाई और अगस्त माह के बीच कुल छ चरणों में चली. परीक्षा भारत भर के 259 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों के 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए कुल 14,90,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. CUET 2022 परीक्षा के लिए प्रत्येक सही उत्तर में पांच अंक होते हैं और हर गलत जवाब के लिए -1 की नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा.