ETV Bharat / city

जेल से रिहा होने के बाद वारदात को अंजाम देने जा रहा बदमाश गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम

बाबा हरिदास नगर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो बेल पर रिलीज होने के बाद वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

crook was going to carry out crime after being released from jail in Baba Haridas Nagar
बाबा हरिदास नगर थाना
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बदमाश पुलिस पर इस कदर हावी हो रहे हैं कि वह जेल से बेल पर रिलीज होने के बाद भी आपराधिक मामलों में संलिप्त हो जाते हैं, परंतु पुलिस भी ऐसे बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ती और उन्हें फिर जेल पहुंचा कर ही दम लेती है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने भी एक ऐसे ही बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो बेल पर रिलीज होने के बाद वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

बदमाश जा रहा था वारदात को अंजाम देने



पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश

डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि जिला में लूट, स्नैचिंग और फायरिंग की वारदातें बढ़ने के बाद से पुलिस टीम को जेल से बेल पर रिलीज हुए बदमाशों के साथ हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस निर्देश पर एसएचओ जगतार सिंह की देख-रेख में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने ढिंचाऊं गांव गंदा नाला के पास एक व्यक्ति को खड़ा देखा, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी.


देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

जैसे ही व्यक्ति ने पुलिस को देखा वह भागने लगा, पर अलर्ट पुलिस स्टाफ ने व्यक्ति का पीछा कर उसे धर दबोचा. तलाशी में उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद की गई. पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम गौतम है और वह वारदात को अंजाम देने के लिए अपने टारगेट को ढूंढ रहा था. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.



अलग-अलग थानों में दर्ज है दो मामले
डीसीपी ने बताया कि यह बदमाश मई की शुरुआत में ही जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आया है और इस पर बाबा हरिदास नगर और द्वारका सेक्टर 23 थाने में दो मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस हथियार के सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: राजधानी में बदमाश पुलिस पर इस कदर हावी हो रहे हैं कि वह जेल से बेल पर रिलीज होने के बाद भी आपराधिक मामलों में संलिप्त हो जाते हैं, परंतु पुलिस भी ऐसे बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ती और उन्हें फिर जेल पहुंचा कर ही दम लेती है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने भी एक ऐसे ही बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो बेल पर रिलीज होने के बाद वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

बदमाश जा रहा था वारदात को अंजाम देने



पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश

डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि जिला में लूट, स्नैचिंग और फायरिंग की वारदातें बढ़ने के बाद से पुलिस टीम को जेल से बेल पर रिलीज हुए बदमाशों के साथ हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस निर्देश पर एसएचओ जगतार सिंह की देख-रेख में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने ढिंचाऊं गांव गंदा नाला के पास एक व्यक्ति को खड़ा देखा, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी.


देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

जैसे ही व्यक्ति ने पुलिस को देखा वह भागने लगा, पर अलर्ट पुलिस स्टाफ ने व्यक्ति का पीछा कर उसे धर दबोचा. तलाशी में उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद की गई. पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम गौतम है और वह वारदात को अंजाम देने के लिए अपने टारगेट को ढूंढ रहा था. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.



अलग-अलग थानों में दर्ज है दो मामले
डीसीपी ने बताया कि यह बदमाश मई की शुरुआत में ही जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आया है और इस पर बाबा हरिदास नगर और द्वारका सेक्टर 23 थाने में दो मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस हथियार के सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.