नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो सरकारी ऑफिस में मिलीभगत करके रिटायर्ड कर्मचारियों का डाटा एकत्रित कर लेता था. इसके बाद एक लड़की के माध्यम से रिटायर्ड कर्मचारियों को ठगता था. अब तक करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहां पर साइबर सेल की मदद से राहुल, घनश्याम और धर्मेंद्र नाम के तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. इनमें से दो आरोपी 12वीं पास हैं. जबकि, राहुल बीकॉम पास है. तीनों ने एक युवती के साथ मिलकर ठगी का पूरा गैंग तैयार किया हुआ था. पुलिस के मुताबिक, सरकारी ऑफिस में मिलीभगत करके तीनों EPFO से संबंधित डाटा कलेक्ट करते थे.
इनके द्वारा मुख्य रूप से उन रिटायर्ड कर्मचारियों को टारगेट किया जा रहा था, जिनका पीएफ खाता मैच्योर हो गया था. ठगी करने के लिए एक युवती द्वारा शिकार को फोन करवाया जाता था और उन्हें बताया जाता था कि ईपीएफ दफ्तर से बोल रहे हैं. प्रोविडेंट फंड मैच्योरिटी के नाम पर उन लोगों से ठगी कर ली जाती थी. अब तक ये गैंग करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुका है. इनसे कई बैंक खातों की डिटेल और दस्तावेज बरामद हुए हैं. मोबाइल फोन में से भी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.
साउथ वेस्ट पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
साउथ वेस्ट दिल्ली के आरकेपुरम थाने की पुलिस टीम ने व्यक्ति से लूटपाट के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मोबाइल, 4500 नकदी और एक पर्स बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण सोलंकी आशीष और एक नाबालिग के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के आरकेपुरम के रहने वाले हैं.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह 21 अगस्त को रात करीब 8 बजे समाज सदन के पास सेक्टर 7 आरकेपुरम में घर जा रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति का गला दबाकर तीन लोगों ने लूटपाट की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राकेश दीक्षित ने आरकेपुरम थाने के SHO राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें ASI हरिलाल हेड कांस्टेबल नवीन कॉन्स्टेबल परमवीर को शामिल किया गया.
इस मामले में साउथ दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में एक महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 20 कार्टन अवैध शराब और एक अपराध में इस्तेमाल ऑटो को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिंकी और ऑटो चालक की पहचान शाहिद के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के सराय काले खां फ्लाईओवर के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इलाके में बढ़ती अवैध शराब तस्करी की आपूर्ति के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी विजेंदर बिधूड़ी ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सतवीर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था, जिसमें ASI दिलीप, SI सिकंदर गौतम SI राजेश कुमार कॉन्स्टेबल जोगिंदर प्रवीण छोटूराम अमित और महिला कांस्टेबल सीमा को शामिल किया गया.
शराब बिक्री के मामले में इतने लोगों को किया गया सस्पेंड, लाईन हाजिर और मांगा गया स्पष्टीकरण
राजधानी के वेस्ट जिले के पुलिस के आलाधिकारियों ने अपने महकमे में बड़ा एक्शन लिया है. लापरवाही बरतने के मामले में वेस्ट दिल्ली के डीसीपी ने दो थाना इलाके में कारवाई की. इसमें 4 लोगों को सस्पेंड किया गया, जबकि, चार को लाइन हाजिर किया गया. इसके अलावा सात लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन सभी पर अवैध शराब की बिक्री और सट्टेबाजी को लेकर कार्रवाई की गई है.
स्कूटी सवार युवक से लूटपाट
राजधानी दिल्ली में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसकी एक बानगी दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में देखने को मिली, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बड़ी ही आसानी से फिल्मी अंदाज में फरार हो गए.
मामला उस वक्त का है, जब गणेश नाम का एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से बवाना जा रहा था. तभी बादली इंडस्ट्रियल एरिया गेट नंबर 4 के पास दो से तीन के संख्या में आए युवकों ने उसको स्कूटी को रोका. उसके साथ धक्का-मुक्की कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित वैष्णो देवी जाने के लिए पैसे इकट्ठा कर रहा था 15,000 रुपये अपने डिक्की में रखा हुआ था, जो कि बदमाश लूट कर फरार हो गए. पुलिस से वारदात की शिकायत की गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें: हत्या के बाद खुली धमकी, कहा- फिर आऊंगा... पूरा मोहल्ला पहुंच गया SSP ऑफिस
इसे भी पढ़ें: अब बीट वैन कहलाएगी PCR वैन , जानिए क्या होगी नई जिम्मेदारी