नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जो यमुनापार इलाके में किसी को धमकी दे कर उगाही करने पहुंचा था. आरोपी की पहचान सोनू उर्फ मदन के रूप में हुई है, जिसके पास से पुलिस ने 7.62 एमएम की एक सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी शिबेश सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच एसओएस टीम के इंस्पेक्टर रमन लाम्बा के नेतृत्व में एसआई दीपक पांडेय, हेड कॉन्स्टेबल देवेन्दर और उनकी टीम ने यूपी के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के यमुनापार इलाके में भी धमकी दे कर उगाही करने पहुंचा था.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को आरोपी के अवैध हथियार के साथ यमुनापार उगाही के लिए पहुंचने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी बदमाश को वजीराबाद के सोनिया विहार पुश्ता इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में क्राइम-भोपाल में ठिकाना! ईरानी गैंग का बदमाश ऐसे चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
8 मामलों में रहा है संलिप्त
पूछताछ में आरोपी ने बताया वह हत्या के प्रयास और उगाही जैसे 8 मामलों में संलिप्त रहा है. उसने पहली बार गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश के एक होटल बिजनेसमैन से उगाही की वारदात को अंजाम दिया था. उसने दिल्ली के यमुना पार इलाके में भी कुछ लोगों से उगाही की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.