नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर लांच हुए जीवन रक्षक प्लाज्मा डोनर और रिसीवर लिंक से अब तक 20 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जिंदगी बचाई है. इसके लिए पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने वेलनेस वेबिनार में उन सभी डोनर को ई-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जज धर्मवीर शर्मा नहीं रहे, कोरोना से हुई मौत
ई-सर्टिफिकेट से किया सम्मानित
दिल्ली पुलिस की जीवन रक्षक पोर्टल को 24 अप्रैल को लांच किया गया था, जिसमें अब तक 140 लोगों ने प्लाज्मा डोनर के रूप में खुद को रजिस्टर किया है. इन डोनरों मे 60 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन रजिस्टर्ड डोनरों में 20 मेडिकली प्लाज्मा डोनेट करने लायक थे, जिन्होंने प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचाई. दिल्ली पुलिस के वेलनेस वेबिनार में इन डोनरों को सम्मानित करते हुए ई-सर्टिफिकेट दिया गया. साथ ही पुलिस और लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा गया.