नई दिल्ली : ओमीक्रोन की संक्रमण क्षमता (Omicron Transition Potential) पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. कुछ ही दिनों में यह म्यूटेशन दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. अब तक की स्टडी में भले ही इसमें सीवियरिटी कम हो, लेकिन जिस रफ्तार से यह संक्रमण फैलाने में सक्षम है. वह भारत जैसे घनी आबादी वाले देश के लिए नई मुसीबत से कम नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि ओमीक्रोन म्यूटेशन भारत में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है. पूरी संभावना है कि इसका प्रकोप अगले कुछ दिनों में देखने को मिले. इसलिए, लोगों के लिए अलर्ट रहना और कोविड बिहेवियर का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी हो गया है.
दिल्ली के मशहूर मार्केट सरोजनी नगर मार्केट में हर वक्त लोगों की भीड़ जुट रही है. स्थानीय दुकानदार ने बताया कि मार्केट की तरफ से सारे इंतजाम किए गए हैं. बार-बार दिल्ली पुलिस की तरफ से अनाउंस भी किया जा रहा है और मास्क लगाने से अपील भी की जा रही है.
यहां पर उनके मालिक ने उन्हें बताया कि किसी भी तरह की भीड़-भाड़ दुकान में ना हो इसके अलावा दुकान में अगर लोग आते भी हैं, तो बिना मास्क के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है. इसके अलावा दो चार लोग ही दुकान में एंटर कर पा रहे हैं. सभी तरह के प्रकाशन को हम दुकानदार निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ओमिक्रोन का पीक जनवरी में आएगा, जैसा खतरा यूके में वैसा अपने यहां नहीं होगा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप