नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इस वजह से उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बालक राम हॉस्पिटल को शुक्रवार को कोविड सेंटर बनाया है. अब यहां पर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा सकेगा.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने कहा कि दो दिन पहले हॉस्पिटल को कोरोना का सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था. अब एमसीडी का बालक राम हॉस्पिटल कोविड के लिए तैयार हो गया है. कुछ कमी है, तो वह भी ठीक कर देंगे. दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अधिक बेड की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई कोविड अस्पतालों की जिम्मेदारी