नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला, इन दिनों मानवीयता की नई मिसाल पेश कर रहे हैं. दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पार्षद कैलाश सांकला पिछले 75 दिनों से रोजाना गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.
पार्षद हर रोज गरीब लोगों को ना सिर्फ कच्चा राशन अपने दफ्तर से मुहैया करा रहे हैं बल्कि पका-पकाया भोजन भी कुछ दिन पहले तक लगातार गरीब और बेसहारा लोगों को मुहैया करा रहे थे. साथ ही गरीब और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के घर तक सीधे कच्चा राशन कैलाश सांकला अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा पहुंचा रहे हैं.
'मोदी जी की दिखाई राह पर चल रहे हैं'
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कैलाश सांकला ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना के इस आपातकालीन स्थिति में वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिखाई राह पर चल रहे हैं और लगातार गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही आगे भी जितने दिन तक वह गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर सकेंगे तब तक करते रहेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा हैं ध्यान
कैलाश सांकला के साथ गरीब लोगों को राशन वितरित कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह अपना ख्याल महामारी के समय में पूरे तरीके से रख रहे हैं, ना सिर्फ वह हैंड ग्लब्स पहन रहे हैं, बल्कि मास्क के साथ हैंड सैनिटाइजर का भी पूरा प्रयोग कर रहे हैं. साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना काल मे मानवता की मिसाल पेश करते कैलाश सांकला, हर रोज गरीबों तक कार्यकर्ताओ के जरिए मदद पहुंचा रहे हैं. अब तक कुल तीन लाख लोगों को पका-पकाया भोजन मुहैया कराया जा चुका है.