ETV Bharat / city

दिल्ली: पार्षद ने निजी फंड से शुरू कराया सड़क निर्माण, सालों से टूटी थी मेन रोड - road construction in delhi

दिल्ली के ईस्ट करावल नगर से पार्षद ने नीजी फंड से खस्ता पड़ी सड़क की मरम्मत कराई है. पार्षद ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि वो हमें काम से रोकते रहे और हम काम करते रहे है. क्षेत्र की जनता के लिए हम समर्पित है और दृढ़ निश्चय के साथ काम करते रहेंगे

Councilor started road construction with private fund in Karwal narag delhi
सड़क निर्माण कार्य
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: ईस्ट करावल नगर से पार्षद पुनीत शर्मा ने कई वर्षों से टूटी पड़ी करावल नगर की मेन रोड के विकास का कार्य शुरू करवा दिया है. सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आप पैदल भी नहीं चल सकते हैं. पार्षद पुनीत शर्मा ने केजरीवाल सरकार पर काम मे रुकावट का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने निजी फंड से इस सड़क का निर्माण कार्य करा रहे है. ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सकें.

दिल्ली सरकार बनी काम में रुकावट

करावल नगर मैन सड़क की हालात काफी खस्ता है. यहां से वाहन हिकोले लेते हुए निकलते है जिससे कई बार हादसे भी हो गए है. पार्षद बताते है कि फंड ना मिलने की वजह से सड़क निर्माण कार्य मे परेशानी आ रही थी लेकिन आगे आने वाला समय बरसात का है और बरसात में इस सड़क लोग से पैदल भी नहीं निकल सकते है. ऐसे में निजी फंड से सड़क का निर्माण कार्य शरू कराया गया है. पार्षद ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि वो हमें काम से रोकते रहे और हम काम करते रहे है. क्षेत्र की जनता के लिए हम समर्पित है और दृढ़ निश्चय के साथ काम करते रहेंगे चाहे दिल्ली सरकार फंड के लिए कितना भी परेशान करती रहे.

नई दिल्ली: ईस्ट करावल नगर से पार्षद पुनीत शर्मा ने कई वर्षों से टूटी पड़ी करावल नगर की मेन रोड के विकास का कार्य शुरू करवा दिया है. सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आप पैदल भी नहीं चल सकते हैं. पार्षद पुनीत शर्मा ने केजरीवाल सरकार पर काम मे रुकावट का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने निजी फंड से इस सड़क का निर्माण कार्य करा रहे है. ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सकें.

दिल्ली सरकार बनी काम में रुकावट

करावल नगर मैन सड़क की हालात काफी खस्ता है. यहां से वाहन हिकोले लेते हुए निकलते है जिससे कई बार हादसे भी हो गए है. पार्षद बताते है कि फंड ना मिलने की वजह से सड़क निर्माण कार्य मे परेशानी आ रही थी लेकिन आगे आने वाला समय बरसात का है और बरसात में इस सड़क लोग से पैदल भी नहीं निकल सकते है. ऐसे में निजी फंड से सड़क का निर्माण कार्य शरू कराया गया है. पार्षद ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि वो हमें काम से रोकते रहे और हम काम करते रहे है. क्षेत्र की जनता के लिए हम समर्पित है और दृढ़ निश्चय के साथ काम करते रहेंगे चाहे दिल्ली सरकार फंड के लिए कितना भी परेशान करती रहे.

Last Updated : Jun 20, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.