नई दिल्ली: ईस्ट करावल नगर से पार्षद पुनीत शर्मा ने कई वर्षों से टूटी पड़ी करावल नगर की मेन रोड के विकास का कार्य शुरू करवा दिया है. सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आप पैदल भी नहीं चल सकते हैं. पार्षद पुनीत शर्मा ने केजरीवाल सरकार पर काम मे रुकावट का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने निजी फंड से इस सड़क का निर्माण कार्य करा रहे है. ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सकें.
दिल्ली सरकार बनी काम में रुकावट
करावल नगर मैन सड़क की हालात काफी खस्ता है. यहां से वाहन हिकोले लेते हुए निकलते है जिससे कई बार हादसे भी हो गए है. पार्षद बताते है कि फंड ना मिलने की वजह से सड़क निर्माण कार्य मे परेशानी आ रही थी लेकिन आगे आने वाला समय बरसात का है और बरसात में इस सड़क लोग से पैदल भी नहीं निकल सकते है. ऐसे में निजी फंड से सड़क का निर्माण कार्य शरू कराया गया है. पार्षद ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि वो हमें काम से रोकते रहे और हम काम करते रहे है. क्षेत्र की जनता के लिए हम समर्पित है और दृढ़ निश्चय के साथ काम करते रहेंगे चाहे दिल्ली सरकार फंड के लिए कितना भी परेशान करती रहे.