ETV Bharat / city

महरौली की सड़कें खस्ताहाल, पार्षद ने जल बोर्ड और बिजली विभाग को बताया जिम्मेदार - दिल्ली सड़क

महरौली की 75 फीसदी सड़कें टूटी हुई हैं. इस वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय पार्षद आरती सिंह ने इसका कारण पांच महीने की लॉकडाउन और बिजली विभाग और जल बोर्ड पर कम्पलीटेशन सर्टिफिकेट नहीं देने का आरोप लगाया.

Councilor said water board and electricity department responsible for bad roads of Mehrauli
महरौली की सड़कें खस्ताहाल, पार्षद ने जल बोर्ड और बिजली विभाग को बताया जिम्मेदार
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्ली: ऐतिहासिक नगरी महरौली की लगभग 75 फीसदी सड़कें टूटी हुई हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसमें पानी जमा हो जाता है. ऐसे में पैदल यात्रियों को भी मुश्किल होती है. बरसात में गड्ढों में पानी भर जाता है जिस वजह से हादसे होने का डर भी बना रहता है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड ने जगह-जगह पाइप लाइन बिछाने एवं सीवर को ठीक करने के लिए सड़क उखाड़ी थी, लेकिन उसके बाद उसको ठीक नहीं किया गया. महरौली में शायद ही किसी सड़क की हालत सही होगी. यहां सभी सड़कें टूटी हुई हैं. जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हैं. स्थानीय पार्षद इसका ठीकरा बिजली विभाग और जल बोर्ड पर फोड़ रही हैं तो वहीं आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पार्षद ने जल बोर्ड और बिजली पर फोड़ा ठीकरा

सड़कों की दुर्दशा पर स्थानीय पार्षद आरती सिंह का कहना है कि कोरोना काल में पांच महीने के लॉकडाउन के कारण मजदूर दिल्ली छोड़ कर चले गए थे. इस कारण ये सड़क नहीं बन पाई हैं.

नहीं दिया कम्प्लीटेशन सर्टिफिकेट

साथ ही उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि दोनों विभागों काम करने के लिए सड़कें उखाड़ीं, लेकिन कम्प्लीटेशन सर्टिफिकेट MCD को नहीं दिया. इस कारण इन सड़कों को ठीक नहीं किया गया था. बहरहाल पार्षद आरती सिंह ने बताया कि अब सड़कें बनाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही महरौली की सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली: ऐतिहासिक नगरी महरौली की लगभग 75 फीसदी सड़कें टूटी हुई हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसमें पानी जमा हो जाता है. ऐसे में पैदल यात्रियों को भी मुश्किल होती है. बरसात में गड्ढों में पानी भर जाता है जिस वजह से हादसे होने का डर भी बना रहता है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड ने जगह-जगह पाइप लाइन बिछाने एवं सीवर को ठीक करने के लिए सड़क उखाड़ी थी, लेकिन उसके बाद उसको ठीक नहीं किया गया. महरौली में शायद ही किसी सड़क की हालत सही होगी. यहां सभी सड़कें टूटी हुई हैं. जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हैं. स्थानीय पार्षद इसका ठीकरा बिजली विभाग और जल बोर्ड पर फोड़ रही हैं तो वहीं आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पार्षद ने जल बोर्ड और बिजली पर फोड़ा ठीकरा

सड़कों की दुर्दशा पर स्थानीय पार्षद आरती सिंह का कहना है कि कोरोना काल में पांच महीने के लॉकडाउन के कारण मजदूर दिल्ली छोड़ कर चले गए थे. इस कारण ये सड़क नहीं बन पाई हैं.

नहीं दिया कम्प्लीटेशन सर्टिफिकेट

साथ ही उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि दोनों विभागों काम करने के लिए सड़कें उखाड़ीं, लेकिन कम्प्लीटेशन सर्टिफिकेट MCD को नहीं दिया. इस कारण इन सड़कों को ठीक नहीं किया गया था. बहरहाल पार्षद आरती सिंह ने बताया कि अब सड़कें बनाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही महरौली की सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.