नई दिल्ली : निगम पार्षद राकेश कुमार ने चांदनी महल इलाके को हॉटस्पॉट फ्री घोषित करने की मांग की है. उन्होने कहा है कि एक महीने से ज्यादा समय हो गया है. यहां से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. इसलिए इलाके को अब हॉटस्पॉट फ्री कर देना चाहिए.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अजेमरी गेट वार्ड के निगम पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि हॉटस्पॉट होने की वजह से पुरानी दिल्ली के इलाकों को टीन शेड लगाकर बंद कर दिया गया है. इससे ना सिर्फ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी काम करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.
'लोगों ने एलजी को लिखे पत्र'
निगम पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि इलाका सील होने से लोग डॉक्टर के पास नहीं जा सकते. जरूरी चीज लेने नहीं जा सकते और अब जब एक महीने से कोई मामला सामने नहीं आया है तो प्रशासन और सरकार को चाहिए कि वो इस इलाके को डिकन्टेंमेंट जोन घोषित करे. इस सिलसिले में कई लोगों ने एलजी को पत्र भी लिखे हैं.