नई दिल्ली: निगम पार्षद और स्थायी समिति के सदस्य अजय शर्मा ने दिल्ली में जलभराव के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है. अजय शर्मा ने अपने इलाके के आसपास कई एमसीडी के पंप हाउस का दौरा किया. इन्हीं पंप हाउस के जरिए सड़कों के पानी को निकाला जाता है.
जिसके बाद उन्होंने बताया कि आधे से ज्यादा पंप खराब पड़े हुए हैं और यही वजह है कि जब पंप नहीं चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही और दिल्ली में मामूली सी बारिश में भी हालात नदियों जैसे बन जाते हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बारिश में इस तरीके से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गई थी. इसको लेकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए जा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की ही विफलता है कि कुछ घंटे की बारिश में दिल्ली जलमग्न हो गई. लेकिन वार्ड नंबर 11 से पार्षद और स्थायी समिति सदस्य अजय शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए एमसीडी को ही पूरी दिल्ली में जलभराव के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल उन्होंने अपने इलाके के आसपास जहांगीरपुरी, मुकुंदपुर, और भलस्वा जैसे कई इलाकों में पंप हाउस का दौरा किया. जहां पर उन्हें कई पंप खराब दिखाई दिए. अगर भलस्वा इलाके की बात करें तो यहां बने हुए पंप हाउस में 5 में से 3 पंप खराब हैं.
यानी दो पंप के भरोसे ही एमसीडी पानी निकालने का दावा कर रही है. वही ढाका गांव में भी हालात कुछ ऐसे ही दिखाई दिए वहां पर भी छह में से तीन पंप खराब मिले. जिसके बाद उन्होंने कहा कि जब संसाधन ही नहीं होंगे तो कैसे काम होगा. एमसीडी अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभा पा रही है.