नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली निगम पार्षद रेखा त्यागी ने शुक्रवार को बाबरपुर विधानसभा के अपने वार्ड 48 में कोविड-वैक्सीन सेंटर घोंडा स्कूल नंबर 1 और 2 में दौरा किया. जिसमें यहां किए गए इंतजाम को बारीकी से देखा. उन्होंने पड़ताल में पाया कि दिल्ली सरकार की ओर से स्थापित यह सेंटर सुचारु रुप से चल रहा है. वैक्सीन लगवाने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए रेखा त्यागी निगम पार्षद ने यहां के लोगों से बात की.
रेखा त्यागी ने वैक्सीन लगवाने पहुंचे बहुत से लोगों से बातचीत की. सभी ने उन्हें बताया कि किसी को कोई दिक्कत नहीं है. सभी लोग आसानी से वैक्सीन लगवा रहे हैं. यहां मौजूद स्टाफ का व्यवहार भी बहुत कोऑपरेटिव है. उन्होंने वैक्सीन लगवाने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि अभी लोग यहां अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा वैक्सीनेशन के रूप में कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : जरूरत 976 मीट्रिक टन, मिली सिर्फ 577 मीट्रिक टन ऑक्सीजन: राघव चड्ढा
रेखा त्यागी ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से आह्वान किया कि सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलनें. सावधानी ही इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निबटने में वैक्सीन खासी मददगार है और वैक्सीन लगवाने के लिए लोग जागरूक हैं और युवा वर्ग उत्साहित है.
उन्होंने घोंडा दो नंबर स्कूल में जाकर वहां वितरित किए जा रहे खाने का भी जायजा लिया. स्कूल में दिल्ली सरकार की तरफ से दोनों टाइम खाने का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी भूखा न रहे.