नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस बीच दिल्ली में प्रदूषण की समस्या ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है. त्योहारी सीजन की शुरुआत से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. जो कि बेहद चिंताजनक विषय है.
इसी को लेकर दिल्ली में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. लगातार दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर निगम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. साथ निगम के ऊपर वायु प्रदूषण को लेकर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
'दिल्ली सरकार गंदी राजनीति कर रही है'
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार गंदी राजनीति कर रही है और निगम के ऊपर गलत तरीके से झूठे आरोप लगा रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही दिल्ली में जगह-जगह कूड़ा जला रहे हैं और उसके लिए जिम्मेदार निगम को ठहराया जा रहा है.
दरअसल, राजधानी दिल्ली में त्यौहारों के सीजन में वायु प्रदूषण पिछले वर्षो की भांति इस बार भी तेज गति के साथ बढ़ रहा है, जो एक चिंता का विषय है. जिसके ऊपर अब निगम और दिल्ली सरकार के बीच राजनीति अपने चरम पर है और दोनों ही एक दूसरे को दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं, वायु प्रदूषण के स्तर के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है.