नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली लॉकडाउन के दौरान लगातार संस्थाएं गरीब और असहाय लोगों के घरों पर खाने का सामान पहुंचाने के साथ ही दोनों समय भोजन का वितरण करवा रही हैं. पुलिस भी खाना बनवाकर लोगों में वितरण कर रही है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी अपनी तरफ से कोशिश कर रही हैं कि लोगों तक राशन पहुंच सके. दिल्ली के रोहिणी में प्रदेश बीजेपी की तरफ से सूखा राशन बंटवाया गया.
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी-
'सम्पूर्णा केंद्र रजापुर मे प्रत्येक दिन की तरह 55वें दिन 3 बजे कोरोना वॉरियर्स BJP टीम रोहिणी ने प्रवासी मजदूरों को सूखे राशन की मोदी किट का वितरण करते हुए दिल्ली से ना जाने का आग्रह किया'.
-
सम्पूर्णा केंद्र रजापुर मे प्रत्येक दिन की तरह 55वे दिन 3 बजे कोविड वारियर्रस BJP टीम रोहिणी ने प्रवासी श्रमिकों को सूखे राशन की @narendramodi किट का वितरण करते हुये दिल्ली से ना जाने का आग्रह किया।#FeedTheNeedy @BJP4India pic.twitter.com/zcXnLito8u
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सम्पूर्णा केंद्र रजापुर मे प्रत्येक दिन की तरह 55वे दिन 3 बजे कोविड वारियर्रस BJP टीम रोहिणी ने प्रवासी श्रमिकों को सूखे राशन की @narendramodi किट का वितरण करते हुये दिल्ली से ना जाने का आग्रह किया।#FeedTheNeedy @BJP4India pic.twitter.com/zcXnLito8u
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 17, 2020सम्पूर्णा केंद्र रजापुर मे प्रत्येक दिन की तरह 55वे दिन 3 बजे कोविड वारियर्रस BJP टीम रोहिणी ने प्रवासी श्रमिकों को सूखे राशन की @narendramodi किट का वितरण करते हुये दिल्ली से ना जाने का आग्रह किया।#FeedTheNeedy @BJP4India pic.twitter.com/zcXnLito8u
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 17, 2020
बता दें कि दिल्ली सरकार ने भी सरकारी स्कूलों में और कई जगह कैंप लगाकार लोगों को राशन मुहैया कराने का काम किया है. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी भी लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है.