नई दिल्ली: कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान पहुंचे. जाकिर खान ने कहा कि यकीनन कोरोना योद्धाओं का काम काबिल तारीफ है और ऐसे लोगों को सम्मानित करना चाहिए. दिल्ली सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए पूरी तरह से अग्रसर हैं. आयोग की कोशिश है कि सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाये.
ये भी पढ़ें:-कोरोना: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने LNJP अस्पताल पहुंचे सीएम केजरीवाल
कोरोना योद्धाओं का सम्मान
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले ब्रह्मपुरी मैन रोड पर स्थित अल्फा मिनी मॉल में न्यू अमन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान और विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान और निगम पार्षद शकीला अफजाल मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में अंसार खान और शरीफ अहमद का विशेष योगदान रहा.
योजनाओं के बारे में बताया
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जाकिर खान ने सर्वप्रथम आयोग की उपलब्धियों और दिल्ली सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही संस्था के दो पदाधिकारियों को मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जाकिर खान ने कहा कि आयोग इस बात का पूरा ख्याल रख रहा है कि दिल्ली सरकार की उन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके. इसके लिए एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की भूमिका भी बेहद अहम हो जाती है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित
सरकार की सराहनीय पहल
इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से चलाया जा रहे वैक्सीनेशन का अभियान सरकार की सराहनीय पहल हैं. उन्होंने लोगों से अपील की वह लोग भी कोरोना पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी को वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आना चाहिए.