नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर न हो इसके लिए पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके स्थित लवली पब्लिक स्कूल ने खास इंतजाम किया है.
बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज
लवली पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दे रहा ताकि बच्चे घर बैठे क्लास कर सके और समय पर सिलेबस पूरा हो जाए .लवली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भावना मलिक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार के आदेश के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो साथ ही सिलेबस भी समय पर पूरा हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू किया गया है.
यूट्यूब चैनल के माध्यम से क्लास
ऑनलाइन क्लासेज के लिए यूट्यूब चैनल बनाया गया है. यूट्यूब चैनल के माध्यम से अलग-अलग सब्जेक्ट के टीचर ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं. ऑनलाइन के बाद क्लास को बाद में कभी भी देख सकते हैं. भावना मलिक ने बताया कि फ़िलहाल क्लास 10 और क्लास 12 के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू किया गया है. कोशिश की जा रही है कि कक्षा 9 के लिए भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जाए.
बच्चों का मिला अच्छा रिस्पांस
प्रिंसिपल ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज का बच्चों से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. सभी बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेज बाद बच्चों को असाइनमेंट भी दिया जा रहा है. स्कूल खुलने के बाद असाइनमेंट भी चेक किया जाएगा.