नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का असर होटल व्यापार पर सबसे ज्यादा पड़ा है. बजट होटल्स का सिर्फ 5 से 10% ही व्यापार हो रहा है. करोल बाग के क्षेत्र में लगभग 50% होटल बंद हो गए जबकि कोरोना वायरस के चलते हो रहे नुकसान से परेशान होकर कई होटल मालिक अपने होटल बंद कर रहे हैं. क्योंकि होटल से रोजमर्रा का खर्चा निकालना भी होटल मालिकों के लिए मुशकिल हो रहा है. फिर भी होटल व्यापार संघ ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है.
महेंद्र गुप्ता ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि देश इस समय मेडिकल इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है और ऐसे समय पर देश के प्रधानमंत्री ने जो जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया है. उसका होटल व्यापार संघ समर्थन करता है और 22 मार्च के दिन पूरे तरीके से अपने होटलों को बंद रखकर प्रधानमंत्री के इस निर्णय का समर्थन किया गया है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना वायरस की वजह से होटल व्यापार पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ा है. सिर्फ 5 से 10% ही व्यापार हो रहा है .जिससे कि व्यापारियों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. होटल व्यापारी महेंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना वायरस की वजह से होटल इंडस्ट्री काफी बुरे दौर से गुजर रही है.