नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले जहां एक करोड़ पार हो चुके हैं तो वहीं अभी भी रोजाना लाखों सैंपल लिए जा रहे हैं. खासकर राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप विहार गोल मार्केट में कोरोना संक्रमण के जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना मामलो में गिरावट, डॉक्टर ने बताई ये वजह
प्रताप विहार में करीब 200 लोगों का सैंपल लिया गया. लैब टेक्निशियन ने बताया कि किराड़ी में कई अलग-अलग जगहों पर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दो लोग पॉजिटिव आए हैं. सैंपल लेने के 48 घंटे बाद रिपोर्ट भेज देते हैं. अब सिर्फ आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहा है.