नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1250 नए मामले दर्ज किए गए है. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 58 हजार 604 हो गई है.
राजधानी में कोरोना का हाल कोरोना से हुई 4270 मौतेंकोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बावजूद इससे होने वाले मौतों के आंकड़े लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 4270 हो गई है.
11426 है एक्टिव मरीजकोरोना के मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 1082 लोग ठीक हुए हैं.इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 142908 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 11426 एक्टिव मरीज है.
24 घंटे में हुए 17735 टेस्टदिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 17735 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1392928 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में RT PCR से 6086 तो वही 11649 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.