नई दिल्ली: निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. मौजूदा वक्त में दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस राजधानी के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा सभी जगह तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों को खोज रही है.
धार्मिक स्थलों की हो रही चेकिंग
देश में जिस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही हैं. उसने सभी की चिंता बढ़ा दी है. निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने से और ज्यादा चिंता बढ़ गई है. क्योंकि कोरोना से संक्रमित मरीजों की गिनती काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.
इसलिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों को चेक करना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने इसी मुहिम के तहत शनिवार को इंद्रलोक इलाके के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में जा कर चेकिंग की.
पुलिस चेकिंग करके ये देख रही कि अंदर कितने लोग हैं और ये धार्मिक स्थल आम जनता के लिए बन्द किए हुए हैं या नहीं. अब आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि इस मुहिम से कोविड19 से संक्रमित मरीजो में कितनी गिरावट दर्ज होगी.