नई दिल्ली: डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन डॉ. राजीव सूद की हालत काफी गंभीर है. कोरोना संक्रमित होने के चलते डॉ. सूद अपने घर पर आइसोलेशन में थे, लेकिन दो दिन पहले उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को उनकी डॉक्टर बेटी ने सोशल मीडिया पर प्लाज्मा थैरेपी के लिए 'ओ' पॉजिटिव रक्त समूह के दाता से प्लाज्मा दान करने की अपील भी की, जिसके आधे घंटे के भीतर ही उन्हें दाता मिल गया था.
![Corona infected RML hospital dean is in critical situation in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-sh-01-corona-vis-dlc10034_29052020204418_2905f_1590765258_726.png)
दो दिन पहले मैक्स अस्पताल में हुए थे भर्ती
बता दें कि आरएमएल के डीन डॉ. राजीव सूद कुछ ही दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके चलते वे होम आइसोलेशन पर थे. बीते बुधवार को अचानक से उनकी तबियत बिगड़ने लगी. जानकारी के अनुसार डॉ. सूद को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण आनन फानन में उन्हें साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी तबियत को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. शुक्रवार को डॉक्टरों ने उनके परिजनों को प्लाज्मा थैरेपी के बारे में जानकारी देते हुए किसी ऐसे व्यक्ति की प्लाज्मा की मांग की, जोकि पहले कोरोना की चपेट में आया हो और फिलहाल स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुका हो. मैक्स अस्पताल पहले भी प्लाज्मा थैरेपी के एक मरीज पर सफल इलाज कर चुका है.
मरीजों को बचाने के दौरान हुए संक्रमित
कोरोना वायरस को लेकर डॉ. राजीव सूद शुरूआत से ही लोगों को बचाव की सलाह दे रहे थे, वे लगातार कोरोना महामारी को लेकर जागरुकता से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रहे थे. आरएमएल से मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज के संपर्क में आने के बाद डॉ. सूद कोरोना संक्रमित हुए. हालांकि लक्षण न होने के चलते वे स्वयं ही होम आइसोलेशन में चले गए थे.