ETV Bharat / city

दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार हुई कम, चालान की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी - दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन चालान

दिल्ली पुलिस लगातार कोरोना काल में कोविड गाइडलाइन्स का पालन न करने वालों के चालान काट रही है, जानकारी के मुताबिक इन चालानों की संख्या मई माह में 2000 से बढ़ कर अब 2700 तक पहुंच गई है.

guidline violation chalan in delhi
रोजाना हो रहे औसतन 2700 चालान
author img

By

Published : May 22, 2021, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है, लेकिन कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने में अभी भी सख्ती बरती जा रही है. इनका उल्लंघन करने वालों के चालान की संख्या लगातार बढ़ रही है. मई माह की शुरुआत में जहां औसतन दो हजार चालान रोजाना हो रहे थे तो वहीं अभी इनकी संख्या औसतन 2700 तक पहुंच गई है. अभी तक लगभग सात लाख चालान पुलिस द्वारा किये जा चुके हैं.

रोजाना हो रहे औसतन 2700 चालान
अभी तक किये जा चुके है 7 लाख चालान

जानकारी के अनुसार कोरोना की इस लहर ने दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. हालात इस कदर बिगड़े की सरकार को दिल्ली में बीते 20 अप्रैल से लॉक डाउन लगाना पड़ा जो अभी तक जारी है. ऐसे में सरकार से लेकर पुलिस तक लगातार लोगों से मास्क लगाने एवं कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रही है.

दिल्ली पुलिस द्वारा भी इसे लेकर सड़कों पर सख्ती बरती जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 7 लाख चालान अभी तक किये जा चुके हैं. इनमें बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने का चालान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Red-Yellow-Green कैटेगरी के आधार पर किए जाएंगे शहर के नाले साफ

रोजाना हो रहे औसतन 2700 चालान

कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने के लिए मार्च 2020 से ही दिल्ली पुलिस चालान कर रही है. अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण जब तेजी से बढ़ने लगा तो दिल्ली पुलिस ने भी चालान की संख्या बढ़ाई. मई माह के पहले सप्ताह में औसतन दो हजार चालान रोजाना किये जा रहे थे. वहीं बीते एक सप्ताह की बात करें तो औसतन 2700 चालान रोजाना दिल्ली पुलिस कर रही हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भले ही संक्रमण की दर कम हुई है, लेकिन लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है. यही वजह है कि पुलिस सड़क पर कोविड गाइडलाइंस को लेकर ज्यादा सख्ती बरत रही है.

तारीख चालान संख्या
21 मई 2551
20 मई 2664
19 मई 2826
18 मई 2610
17 मई 2897
16 मई 2831
तारीख चालान संख्या
8 मई2249
7 मई2166
6 मई 2193
5 मई2086
4 मई 2053
अपराध चालान संख्या
बिना मास्क648115
सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन47503

नई दिल्ली: राजधानी में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है, लेकिन कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने में अभी भी सख्ती बरती जा रही है. इनका उल्लंघन करने वालों के चालान की संख्या लगातार बढ़ रही है. मई माह की शुरुआत में जहां औसतन दो हजार चालान रोजाना हो रहे थे तो वहीं अभी इनकी संख्या औसतन 2700 तक पहुंच गई है. अभी तक लगभग सात लाख चालान पुलिस द्वारा किये जा चुके हैं.

रोजाना हो रहे औसतन 2700 चालान
अभी तक किये जा चुके है 7 लाख चालान

जानकारी के अनुसार कोरोना की इस लहर ने दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. हालात इस कदर बिगड़े की सरकार को दिल्ली में बीते 20 अप्रैल से लॉक डाउन लगाना पड़ा जो अभी तक जारी है. ऐसे में सरकार से लेकर पुलिस तक लगातार लोगों से मास्क लगाने एवं कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रही है.

दिल्ली पुलिस द्वारा भी इसे लेकर सड़कों पर सख्ती बरती जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 7 लाख चालान अभी तक किये जा चुके हैं. इनमें बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने का चालान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Red-Yellow-Green कैटेगरी के आधार पर किए जाएंगे शहर के नाले साफ

रोजाना हो रहे औसतन 2700 चालान

कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने के लिए मार्च 2020 से ही दिल्ली पुलिस चालान कर रही है. अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण जब तेजी से बढ़ने लगा तो दिल्ली पुलिस ने भी चालान की संख्या बढ़ाई. मई माह के पहले सप्ताह में औसतन दो हजार चालान रोजाना किये जा रहे थे. वहीं बीते एक सप्ताह की बात करें तो औसतन 2700 चालान रोजाना दिल्ली पुलिस कर रही हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भले ही संक्रमण की दर कम हुई है, लेकिन लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है. यही वजह है कि पुलिस सड़क पर कोविड गाइडलाइंस को लेकर ज्यादा सख्ती बरत रही है.

तारीख चालान संख्या
21 मई 2551
20 मई 2664
19 मई 2826
18 मई 2610
17 मई 2897
16 मई 2831
तारीख चालान संख्या
8 मई2249
7 मई2166
6 मई 2193
5 मई2086
4 मई 2053
अपराध चालान संख्या
बिना मास्क648115
सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन47503
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.