नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार कमजोर होता जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी 18 जुलाई के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 51 नए मामले सामने हैं. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 59 थी. आज लगातार 18वां दिन है, जब 100 से कम नए मामले सामने आए हों. वहीं कोरोना संक्रमण दर आज घटकर 0.07 फीसदी हो गई है.
नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14,35,529 हो गया है. इन 24 घंटों के दौरान 80 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और अब कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 14,09,910 पर पहुंच चुका है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 592 है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर लगातार सातवें दिन 0.04 फीसदी है.
कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फीसदी है. टेस्ट के आंकड़े देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कुल 71,546 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें 50,157 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 21389 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,27,96,703 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 409 है.