नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी की स्थाई समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अपने कार्यकाल में वह निगम को आत्मनिर्भर बनाने को अपनी सबसे बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं.
साथ ही नरेला जोन के अंदर जो साफ-सफाई कमी देखी जाती है. उस कमी को दूर करके नरेला जोन को पूरी उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में साफ सफाई के मामले में सर्वप्रथम लाना उनका का लक्ष्य है.
लोगों को करेंगे जागरूक
विजेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से आगे बातचीत के दौरान कहा कि नरेला जोन में काफी कम लोग संपत्ति कर भरते हैं और जिन लोगों की फैक्ट्रियां चल रही हैं उसमें से ज्यादातर फैक्ट्रियां लाइसेंस के बिना चल रही हैं. ऐसे में वह अपने कार्यकाल के दौरान लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में संपत्ति कर भरने के लिए ना सिर्फ जागरूक करेंगे बल्कि यह प्रयास करेंगे कि नरेला में चल रही सभी फैक्ट्रियों को लाइसेंस मिले और जिन कंपनियों का लाइसेंस रिन्यू होना है वह अपना लाइसेंस रिन्यू करवाएं.
आप पार्षदों पर साधा निशाना
विजेंद्र यादव ने बातचीत के अंत मे निगम का सदन रद्द होने को लेकर आप के पार्षदों के ऊपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि सदन में चर्चा होती तो दिल्ली सरकार की कमियां निकल कर सामने आती. आज जो राजधानी दिल्ली में जनता को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उसके लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार की कमियों को छुपाने के लिए आप के पार्षदों ने जबरन हंगामा कर के सदन को रद्द करवाया.