नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की आजादपुर इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ता 'कांग्रेस की रसोई' चलाकर दिल्ली में गरीब मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध कर रहे हैं. कांग्रेस से मुकुंदपुर वार्ड से निगम प्रत्याशी रहे देवेंद्र कुमार उर्फ काकू जिले के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर 'कांग्रेस की रसोई' चला रहे हैं. 'कांग्रेस की रसोई' में गरीब मजदूर लोगों को खिचड़ी के साथ-साथ कच्चा राशन भी दिया जा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने किया रसोई का उद्घाटन
आजादपुर के सराय पीपल थला इलाके में कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कांग्रेस रसोई का उद्घाटन किया. इस रसोई के माध्यम से आदर्श नगर जिले में गरीब देहाड़ी मजदूर लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. मुकुंदपुर वार्ड से कांग्रेस के निगम प्रत्याशी रहे देवेंद्र कुमार उर्फ काकू का कहना है कि अभी यह रसोई जिला स्तर पर चलाई जा रही है आगे विधानसभा स्तर पर इसे चलाया जाएगा, जिससे हर विधानसभा में गरीब लोगों को संकट की घड़ी में भरपेट खाना मिल सके.
एक दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप
आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार जुमलों की सरकार है. गरीबों को खाने के नाम पर केवल खिचड़ी दे रही है. खिचड़ी से लोगों का पेट नहीं भर सकता. इसके अलावा खाने का अन्य सामान भी दिया जाना चाहिए. मजदूर की जेब में काम न होने की वजह से पैसे नहीं है. लेकिन सरकार केवल खाने के नाम पर खिचड़ी देकर वाहवाही बटोर रही है.
सेवा करें, राजनीति नहीं
निगम प्रत्याशी रहे देवेंद्र कुमार उर्फ काकू का कहना है कि जरूरत है कि इस संकट की घड़ी में गरीब मजदूरों को खाना खिलाने के नाम पर राजनीति न की जाए. लॉकडाउन के समय राजनीति कर पार्टियां एक-दूसरे पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही हैं. लेकिन स्थिति को देखते हुए समाज के संपन्न लोगों और संस्थाओं को साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खाने के संसाधन जुटाने चाहिए, जिससे गरीब और मजबूर लोगों का पेट भर सके.