नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में सम्मिलित होने आज यानि रविवाद को कांग्रेस नेता शशि थरूर पहुंचे. इस दौरान शशि थरूर ने कहा कि हम आपके साथ हैं. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया.
![CAA-NRC Protests](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-shashithrur-vis-dl10010_12012020200756_1201f_1578839876_553.jpg)
बता दें कि पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.