नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में इन दिनों डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अचानक से काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और नगर निगम डेंगू पर लगाम लगाने के लिए किए गए तमाम दावों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रेस वार्ता की गई, जिसमें दिल्ली सरकार में पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज ने सरकार से सवाल किए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अनिल भारद्वाज ने कहा कि कोरोना में सरकार की विफलता देखने को मिली. इतने लोगों ने अपनी जान गवा दी, लेकिन सरकारें एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हुए नजर आए. वहीं डेंगू के मामले अब बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार नगर निगम को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं नगर निगम दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बताती है. वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक कहते हैं कि दिल्ली में डेंगू उनके द्वारा चलाए जा रहे प्रचार-प्रसार के चलते रुका हुआ है. 10 बजे, 10 हफ्ते, 10 मिनट अभियान के कारण डेंगू नहीं बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य संबंधी इन चार खतरों से NCR के लोग परेशान, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा समस्या से पहले कई बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन परेशानी आ जाने के बाद वह दावे पूरी तरीके से फेल हो जाते हैं. चाहे कोरोना काल की बात हो या फिर मॉनसून में भी दिल्ली सरकार और नगर निगम में नालो और सड़कों की सफाई गड्ढों को भरे जाने को लेकर कई दावे किए थे, लेकिन बारिश आने के बाद सभी दावे फेल हो गए. इन गड्ढों में इतना पानी भर गया, जिससे दिल्ली में डेंगू के मामले ज्यादा आ रहे हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में डेंगू के अब तक करीब 800 मामले आ चुके हैं. अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज डेंगू के हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप