नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में LNJP अस्पताल का दौरा किया था. इसी दौरे को लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर बीजेपी और उसके समर्थकों पर निशाना साधा है.
-
राज्यसभा चुनावों की तैयारियों में अति व्यस्त गृह मंत्री #AmitShah ने आखिकार #LNJP अस्पताल का दौरा कर ही लिया। भक्त गदगद हैं, अब #Delhi से #COVID19 गायब हो जाएगा ।
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्यसभा चुनावों की तैयारियों में अति व्यस्त गृह मंत्री #AmitShah ने आखिकार #LNJP अस्पताल का दौरा कर ही लिया। भक्त गदगद हैं, अब #Delhi से #COVID19 गायब हो जाएगा ।
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 18, 2020राज्यसभा चुनावों की तैयारियों में अति व्यस्त गृह मंत्री #AmitShah ने आखिकार #LNJP अस्पताल का दौरा कर ही लिया। भक्त गदगद हैं, अब #Delhi से #COVID19 गायब हो जाएगा ।
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 18, 2020
अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'राज्यसभा चुनावों की तैयारियों में अति व्यस्त गृह मंत्री अमित शाह ने आखिकार LNJP अस्पताल का दौरा कर ही लिया. भक्त गदगद हैं, अब दिल्ली से कोविड 19 गायब हो जाएगा.'
बैठक के बाद किया था LNJP का दौरा
दरअसल, रविवार 14 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बैठक हुई थी. उसके बाद गृह मंत्री शाह ने सोमवार दोपहर को LNJP अस्पताल का दौरा किया था.
अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का दौरा करने के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि सभी कोरोना वार्ड में CCTV कैमरे लगाए जाएं. गृहमंत्री के इस निर्देश के तुरंत बाद दिल्ली सरकार ने कैमरे लगाने का आदेश जारी कर दिए थे.
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार की LNJP हॉस्पिटल में सरकारी व्यवस्था की पोल खुल गई थी, जब कई वीडियो वायरल हुए थे. वीडियोज में दिखाया गया था कि कोरोना मरीज जहां भर्ती है, वहीं पर कई मृतकों के शव भी रखे हुए हैं. कई शव बाथरूम के पास रखे हैं. इस भयावह सच के सामने आने के बाद ही केंद्र सरकार ने अब मामला अपने अधीन कर लिया है.
50 हजार के करीब पहुंचे कोरोना केसेस
कोरोना संक्रमण राजधानी दिल्ली में 50 हजार के करीब पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमितों के 2877 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की संख्या को 49,979 पर पहुंचा दी है. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी आज बड़ी बढ़ोतरी हुई है.